Thursday, 22 August 2013

स्वराज के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने यहां कहा कि वे लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के खिलाफ विदिशा से अगला लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं। सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव मध्यप्रदेश से लड़ने को तैयार हैं, लेकिन वे अपनी पुराने संसदीय क्षेत्र राजगढ़ से किसी भी हालत में चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्योंकि वे वर्तमान सांसद के क्षेत्र को छेड़ना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस उच्च कमान उन्हें विदिशा से चुनाव लड़ने की अनुमति देता है तो वे सुषमा स्वराज के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
 यह पूछे जाने पर कि इस बार सुषमा स्वराज के भोपाल से चुनाव लड़ने की संभावना है तो क्या वे भोपाल से चुनाव लड़ेंगे, सिंह ने कहा कि वे सुषमा के खिलाफ भोपाल से भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज जहां जहां गईं हैं, वहां वहां उन्होंने अवैध उत्खनन को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि सुषमा ने बेल्लारी से चुनाव लड़ा और कर्नाटक में अवैध उत्खनन को बढ़ावा दिया और जब वे मध्यप्रदेश आईं तो यहां भी अवैध उत्खनन को ही बढ़ावा दिया।

Monday, 19 August 2013

राज्यरानी एक्सप्रेस से कटकर 35 लोगों की मौत

बिहार में सहरसा-पटना राजरानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में से ज्यादातर कांवड़िये हैं। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले इस स्टेशन पर हुई इस घटना के समय कांवड़िये रेल पटरियों पर खड़े थे।     
अधिकारियों ने कहा कि इस तेज रफ्तार ट्रेन की टक्कर से कम से कम 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। भमारा स्टेशन समस्तीपुर संभाग के सहरसा-मानसी रेलखंड के अंतर्गत आता है। स्थानीय यात्रियों ने इस दुर्घटना के बाद थोड़ी दूर जाकर रकी राजरानी एक्सप्रेस पर पथराव किया।     

अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद इस मार्ग पर ट्रेन सेवा रोक दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही रेल एसपी और उच्‍च अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गये हैं। राहत बचाव कार्य में देरी को लेकर लोगों का हंगामा जारी है। आक्रोशित लोगों ने राज रानी एक्‍सप्रेस में आग लगा दी और ट्रेन के ड्राइवर को बंधक बना लिया है।
जानकारी के मुताबिक सहरसा के धमारा इलाके में एक रेल पुल पार कर कांवरिया जल भरने जा रहे थे। करीब सैकड़ों लोग पुल पार कर रहे थे, तभी राजरानी एक्सप्रेस आ गई और 40 लोग ट्रेन की चपेट में आ गए और 35 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन को मौके पर ही रोक दिया गया है। इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धमारा रेलवे स्टेशन के समीप हुए राजरानी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर गहरी चिंता एवं दुख व्यक्त किया है । उन्होंने इस घटना में मतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक से दूरभाष पर संपर्क कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा की।     
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाये जाये, ताकि इस दुर्घटना में कम से कम लोगों को नुकसान हो पाये। पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने मुख्यमंत्री को बताया कि बेगूसराय जिला के बरौनी रेलवे स्टेशन से सभी आवश्यक राहत एवं बचाव कार्य सामग्री के साथ एक राहत ट्रेन घटनास्थल के लिये भेजी जा चुकी है और वहां तेजी से राहत एवं बचाव कार्य चलाये जा रहे हैं।
    
मुख्यमंत्री ने खगड़िया और जिला सहरसा के प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में रेल प्रशासन का सहयोग करे। प्राप्त सूचना के अनुसार खगड़िया एवं सहरसा जिला प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में लग गये हैं।
पांच साल में मरे 1265 लोगभारत में पिछले पांच साल में विभिन्न रेल हादसों में 1265 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है और मानवरहित क्रासिंग पर हुए हादसों में 717 लोगों की मौत हुई है। ट्रेन हादसों में सबसे अधिक लोगों की जान 2010 से 2011 के बीच गई। इस दौरान मरने वालों की संख्या 374 रही। 2006-2007 में 208, 2007-2008 में 191, 2008-2009 में 209 तथा 2009-2010 में 238 लोगों की मौत हुई।

Saturday, 17 August 2013

साधु यादव के 'बागी' हुए सुर

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले और कांग्रेस नेता अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव ने बागी अंदाज में कहा कि देश के नाम पर वो नरेंद्र मोदी के साथ हैं. साधु ने साथ ही कहा कि वो इस मामले में किसी कार्रवाई से नहीं डरते हैं.
गौरतलब है कि साधु यादव ने शुक्रवार को मोदी से मुलाकात की थी. साधु यादव ने कहा, 'देश के नाम पर मैं मोदी भाई का समर्थन करूंगा. मेरे लिए सबसे ऊपर देश है, और इसीलिए मैं सभी पार्टियों से भी कहता हूं कि मोदी का समर्थन करें. मैं लोगों से पूछना चाहता हूं कि सेक्युलरिज्म का मतलब क्या है.'

राहुल गांधी पर व्यंग्य करते हुए साधु यादव ने कहा, 'अगर राहुल में क्षमता होती तो वो देश की बात करते, लेकिन वो देश की बात ही नहीं करते हैं. नरेंद्र मोदी देश की बात करते हैं और मैं उनके साथ हूं.'
अपने जीजा लालू प्रसाद के बारे में उन्होंने कहा, 'जहां तक लालू जी का सवाल है तो मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता. मुलायम सिंह या मायावती के बारे में भी मैं कोई बात नहीं करना चाहता.'
इससे पहले लालू से नाराज होकर आरजेडी छोड़ने वाले साधु शुक्रवार को गुजरात जाकर मोदी से मिले थे. गांधीनगर में साधु और मोदी के बीच 45 मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान बिहार कांग्रेस के नेता दसई राम भी मौजूद थे.
साधु यादव भगवान कृष्ण के दर्शन करने द्वारका जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में उन्होंने मोदी से मुलाकात कर ली. कुछ ही समय पहले बिहार में नीतीश की जेडीयू ने मोदी की वजह से बीजेपी से गठबंधन तोड़ दिया है. तब से बिहार के सियासी समीकरण तेजी से बदले हैं. साधु बिहार के गोपालगंज से सांसद रह चुके हैं. रामविलास पासवान की एलजेपी के साथ सीटों की साझेदारी के मसले पर वह अपने जीजा से नाराज हो गए थे और आरजेडी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

बिहार BJP ने प्रस्ताव किया पास, मोदी बनें PM कैंडिडेट

बोधगया। गुजरात के सीएम और बीजेपी चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी को लेकर समर्थन का दौर जारी। उन्हें आगामी चुनाव में पार्टी की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग भी लगातार जोर पकड़ती जा रही है। उनके समर्थन में बिहार बीजेपी के नेताओं ने एक प्रस्ताव पारित किया है।

बिहार बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित करने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है। बोधगया में हुई बीजेपी कार्यकारी समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सुशील मोदी ने ये प्रस्ताव रखा था जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।
बिहार बीजेपी में मोदी को लेकर प्रबल समर्थन नई बात नहीं है। खासतौर पर नीतीश कुमार से संबंध टूटने के बाद बीजेपी के नेता नरेंद्र मोदी को आगे रखकर चुनाव लड़ने की बात कहते आ रहे हैं। कई मौकों पर बिहार बीजेपी के नेता मोदी को लेकर इस तरह का साफ इशारा कर चुके हैं। लेकिन इस बार तो बकायदा प्रस्ताव पास कर ही मोदी को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग कर दी है।

Monday, 12 August 2013

आरटीआई संशोधन विधेयक लोस में पेश

नई दिल्ली: सरकार ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम में संशोधन करने से संबंधित एक विधेयक सोमवार को लोकसभा में पेश किया। इस संशोधन के जरिए राजनीतिक दल आरटीआई अधिनियम के दायरे से बाहर हो जाएंगे। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने लोकसभा में विधेयक पेश किया। यह मुद्दा तब से सुर्खियों में है, जब केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने तीन जून को आदेश दिया कि छह राजनीतिक दल आरटीआई अधिनियम के दायरे में होंगे, क्योंकि वे सार्वजनिक प्राधिकरण हैं, और सरकार से पर्याप्त मात्रा में फंड प्राप्त करते हैं। सरकार को इस विधेयक को पारित कराने में कोई कठिनाई नहीं होगी, क्योंकि अधिकांश पार्टियां सीआईसी के इस आदेश के खिलाफ हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दो अगस्त को ही संशोधनों को मंजूरी दे दी थी। संशोधनों का बचाव करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने उस समय कहा था कि यदि सीआईसी के आदेश का क्रियान्वयन हुआ तो कोई भी राजनीतिक दल काम नहीं कर पाएगा।

जम्मू-कश्मीर के गृहमंत्री ने दिया इस्तीफा..

जम्मू-कश्मीर के गृहमंत्री सज्जाद किचलू ने राज्य के किश्तवाड़ में हुए संघर्ष की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री उमर अव्दुल्ला को अपना इस्तीफा सौंप दिया। किचलू ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैं निर्दोष हूं, मैंने कुछ गलत नहीं किया है। किश्तवाड़ मामले को लेकर अपने ऊपर लगाये गये आरोपों से मैं काफी व्यथित हूं। उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोधरा दंगे बाद इस्तीफा दिया था। उत्तर प्रदेश में अमित शाह को क्या हुआ। इससे पहले, केंद्र ने आज कहा कि किश्तवाड़ और आसपास के इलाकों में हुर्ह हिंसा की घटनाओं पर उसने जम्मू-कश्मीर सरकार से एक रिपोर्ट मांगी है। संसद भवन के बाहर संवाददताओं से बात करते हुए गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में शांति कायम करने के लिए केंद्र राज्य को हर संभव मदद भी मुहैया करा रहा है। 

उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकार के निरंतर संपर्क में हैं। हम जम्मू में शांति कायम करने के लिए उन्हें हर संभव मदद दे रहे हैं। हमने राज्य सरकार से सभी असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने को भी कहा है, ताकि जम्मू और इसके आस पास के इलाकों में स्थिति सामान्य की जा सके। हमने उनसे एक रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, मंत्री से जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ के घटनाक्रम पर टिप्पणी करने की मांग की गई, जिस पर उन्होंने यह जानकारी दी। जम्मू क्षेत्र के कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया क्योंकि शुक्रवार को किश्तवाड़ में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा के बाद तनाव छाया हुआ है। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे। आगजनी की कुछ घटनाओं और साम्प्रदायिक तनाव के बाद अधिकारियों ने जम्मू और राजौरी में कर्फ्यू लगा दिया था। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है।

सोहा बनेंगी कैबरे डांसर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान अपनी आने वाली एक फिल्म में पहली बार कैबरे करती नजर आएंगी। सोहा अली खान अपनी आने वाली कॉमेडी फिल्म ‘जो भी करवा लो’ में कैबरे डांस पर थिरकती नजर आएंगी। सोहा अपने सिने करियर में पहली बार कैबरे किया है। सोहा ने अपनी इस फिल्म की चर्चा करते हुए कहा, कि यह एक कॉमेडी फिल्म है। मैंने अपने करियर में गाने और कॉमेडी ज्यादा नही की है लेकिन इस फिल्म में दोंनो कर रही हूं।
सोहा अली खान ने कहा, “इस फिल्म में मैं अपने पहले सीन में पुलिस वर्दी में नजर आउंगी। इसके बाद मैं कैबरे डांस करती नजर आउंगी। यह अनुभव मेरे लिये बेहद मजेदार रहा”। अभी हाल ही में प्रियंका चोपड़ा पर ‘गुंडे’ में कैबरे गाना फिल्माया गया है। उल्लेखनीय है कि समीर तिवारी के निर्देशन में बनी ‘जो भी करवा लो’ में सोहा अली खान के अलावा अरशद वारसी, जावेद जाफरी, शक्ति कपूर, गीता बसरा और रणजीत की मुख्य भूमिका है।

समंदर में उतरा भारत का पहला स्‍वदेशी विमानवाहक पोत

कोच्चि। भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के बीच स्वदेशी विमानवाहक पोत 'आईएनएस विक्रांत' का आज का जलावतरण किया गया। रक्षा मंत्री ने करीब साढ़े चार साल पहले इस पोत के निर्माण की बुनियाद रखी थी। रक्षा मंत्री एके एंटनी की पत्नी ऐलिजाबेथ ने कोच्चि डॉक यॉर्ड में इसका शुभारंभ किया। इतने विशाल आकार तथा क्षमता के पोत का निर्माण करने वाले अन्य देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और फ्रांस व इटली शामिल हैं। 

वहीं दूसरी तरफ भारत ने देश में ही निर्मित परमाणु क्षमता वाली पृथ्‍वी-2 मि‍साइल की सफल फायरिंग की है। यह मि‍साइल 350 कि‍लोमीटर तक का अचूक नि‍शाना लगा सकती है। रक्षा वि‍भाग के सूत्रों के मुताबि‍क सतह से सतह पर मार करने वाली यह मि‍साइल सोमवार सुबह सवा नौ बजे चांदीपुर से एक मोबाइल लांचर से फायर की गई। सूत्रों ने बताया कि मि‍साइल का लांच स्‍ट्रेटजि‍क फोर्स कमांड की तरफ से की जाने वाले एक ऑपरेशनल एक्‍सरसाइज थी। 

किश्तवाड़ हिंसा पर संसद में कोहराम

नई दिल्ली। किश्तवाड़ हिंसा को लेकर आज संसद में भारी हंगामा मचा। दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभी की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने सदन में बहस की मांग पर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 18 मिनट के लिए रोक दी गई। जैसी ही कार्यवाही 11.18 बजे शुरू हुई एक बार फिर जोरदार हंगामा शुरू हो गया जिसके बाद कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। वहीं हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही भी पहले दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा में उप-सभापति पी जे कुरियन ने किश्तवाड़ हिंसा पर बोलने के लिए विपक्ष के नेता अरूण जेटली का नाम पुकारा तो बहुजन समाज पार्टी के सदस्य यह आश्वासन मांगने लगे कि इस मुद्दे पर उन्हें भी बोलने का मौका दिया जाए। दूसरी ओर वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने खड़े होकर कहा कि गृह मंत्रालय का इस मुद्दे पर बयान तैयार है और इसके बाद बाकी सदस्य बोल सकते हैं।
लेकिन कुरियन का कहना था कि सरकार से बयान के बारे में पहले से उन्हें सूचना नहीं मिली है। चिदंबरम ने कहा कि मैं विनम्रतापूर्वक आसन के साथ विरोध दर्ज करवा रहा हूं। यह नई परिपार्टी है। सरकार का बयान पहले होना चाहिए। कांग्रेस के बाकी सदस्य भी खड़े होकर अपना विरोध दर्ज कराने लगे। आसन की व्यवस्था का विरोध करने वालों में अम्बिका सोनी, संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ल और सत्यव्रत चतुर्वेदी भी शामिल हो गए। दूसरी ओर भाजपा के सदस्यों ने शोर करना शुरू कर दिया कि आसन की व्यवस्था का विरोध हो रहा है और सरकार खुद ही नहीं चाहती कि सदन सुचारू रुप से चले।
विपक्ष के नेता को पहले बोलने का मौका देने की व्यवस्था पर कुरियन कायम थे और सत्ता पक्ष चिदंबरम को पहले बयान देने की अनुमति की मांग को लेकर शोर कर रहा था। इस स्थिति में सदन की बैठक कुरियन ने आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले आज बीजेपी सांसद बलबीर पुंज ने किश्तवाड़ के मामले में राज्य सभा में प्रश्नकाल स्थगन का नोटिस दिया। कीर्ति आजाद ने लोकसभा में प्रश्नकाल स्थगन का नोटिस दिया। बीजेपी इस घटना पर चर्चा चाहती है। बीजेपी का कहना है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार हालात को काबू करने में नाकाम रही है।
किश्तवाड़ के पीडीपी के एमएलसी सईद असगर अली ने आरोप लगाया कि सरकार के पास पिछले 6 महीनों से ये इनपुट था कि किश्तवाड़ में कुछ लोग सांप्रदायिक हिंसा करवाने की कोशिश में हैं। इसकी जानकारी सरकार और प्रशासन दोनों को थी। मुख्यमंत्री भी जानते थे लेकिन तब भी इस सब को गंभीरता से नहीं लिया गया और ये हादसा हुआ।
उधर किश्तवाड़ हिंसा पर उमर अब्दुल्ला सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज इस मामले की जांच करेंगे। मालूम हो कि जम्मू के 8 जिलो में पिछले 3 दिनों से कर्फ्यू जारी है। जम्मू को जानेवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से ठप है। मोबाइल और इंटरनेट सेवा जम्मू में बंद है। स्कूल कॉलेज भी बंद हैं।

Sunday, 11 August 2013

तस्वीरें पोस्ट करना गैर इस्लामिक

नई दिल्ली। भारत की दो प्रमुख इस्लामिक हेल्पलाइनों ने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक और ट्विटर पर नौजवानों खासकर महिलाओं द्वारा अपना प्रोफाइल बनाने और तस्वीरें पोस्ट करने को गैर इस्लामी करार दिया है।लखनऊ से संचालित शिया और सुन्नी समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाली इन हेल्पलाइनों पर बड़ी संख्या में यह पूछने के लिए फोन आए हैं कि सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाना इस्लामिक है या नहीं।
सुन्नी मुफ्ती अब्दुल इरफान नईमुल हलीम फिरंगी महली ने कहा कि आप फेसबुक पर किसी की तस्वीर नहीं देख सकते हैं और यह फैसला भी नहीं कर सकते हैं कि आप दोस्ती करना चाहते हैं। प्यार मोहब्बत के लिए फेसबुक फायदेमंद नहीं है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को संबंधों के लिए वास्तविक जीवन में देखना चाहिए। इस तरह के बनावटी संबंधों का कोई फायदा नहीं है। मुफ्ती की हेल्पलाइन पर एक महीने में एक हजार फोन कॉल आ चुके हैं। इनमें से आधे फोन इंटरनेट का उपयोग करने के बारे में किए गए थे। मुफ्ती महिलाओं के फेसबुक पर प्रोफाइल बनाने व अपनी तस्वीरें पोस्ट करने के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, महिलाओं को फेसबुक या इंटरनेट पर कहीं भी अपनी तस्वीरें पोस्ट नहीं करनी चाहिए। यह गैर मजहबी है। हालांकि उन्होंने व्यवसाय के लिए इंटरनेट के इस्तेमाल को सही बताया है। वहीं अल्पसंख्यक शिया समुदाय के एक मौलवी ने भी मुफ्ती के विचारों का समर्थन किया है।

आडवाणी ने संप्रग पर साधा निशाना

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री एके एंटनी को बयान बदलने पर मजबूर करने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संप्रग सरकार पर फिर निशाना साधा है। अपने संसदीय जीवन के 41 सालों के अनुभव का हवाला देते हुए आडवाणी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि एंटनी के लीपापोती वाले पहले बयान से मनमोहन सिंह सरकार की छवि को अपूरणीय क्षति हुई है। संसद की कार्यवाही नहीं चलने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार है।

आडवाणी ने लिखा है, 'जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने घात लगाकर भारतीय सैनिकों की हत्या की। लेकिन, रक्षा मंत्री इस पर संसद में गलतबयानी करते हुए पकड़े गए। बाद में राष्ट्रीय भावना के आगे झुकते हुए उन्हें अपना बयान बदलना पड़ा।' उन्होंने रक्षा मंत्री पर अपने शुरुआती बयान में रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक बयान को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप लगाया। आडवाणी के अनुसार मानसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से नवाज शरीफ के साथ बातचीत के मसौदे से 26/11 के मुंबई आतंकी हमले को बाहर रखने की खबर आ रही थी। लेकिन, संसद के दबाव के बाद रक्षा मंत्री को पाकिस्तान को बेहतर संबंधों के लिए अपने यहां आतंकी ढांचे खत्म करने व आतंकी संगठनों पर नकेल कसने के साथ मुंबई आतंकी हमले के आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की चेतावनी भी देनी पड़ी।
 संसद की कार्यवाही नहीं चलने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए आडवाणी ने लिखा कि रायलसीमा और सीमांध्र के कांग्रेसी सांसद संसद में हंगामा करते रहे, लेकिन सरकार से उन्हें मनाने की कोशिश करते हुए किसी को नहीं देखा गया। आडवाणी के अनुसार इससे स्पष्ट है कि सरकार ने तेलंगाना की घोषणा करने से पहले संबंधित पक्षों को विश्वास में नहीं लिया था। राजग सरकार के दौरान झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड को बिना किसी विरोध के नए राज्य का दर्जा दिए जाने की उपलब्धि का जिक्र करते हुए आडवाणी ने स्वीकार किया कि तेलुगु देशम पार्टी के विरोध के कारण उस समय तेलंगाना को छोड़ दिया गया था।

हॉकी टीम की कमान सरदार सिंह के हाथ

नई दिल्ली। मलेशिया में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई।  टीम की कमान सरदार सिंह के हाथों में सौपी गई है। जबकि टीम का उपकप्तान गोलकीपर श्रीजेश को बनाया गया है। इस टीम के सामने चुनौती है वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने की जिसका रास्ता एशिया कप में जीत के बाद ही खुलेगा।

एशिया कप में कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे। 9वें एशिया कप का आयोजन मलेशिया में 24 अगस्त से 1 सितंबर तक होगा।  फाइनल मुकाबला 1 सितंबर को खेला जाएगा। 18 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम का चयन बैंगलोर में 25 से 27 जुलाई तक लगे कैंप को दौरान किया गया था। एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है। भारत को ग्रुप-बी में रखा गया है। ग्रुप-बी में भारत के साथ कोरिया, बांग्लादेश और ओमान है। जबकि ग्रुप-ए में पाकिस्तान, मलेशिया, जापान और चाइना की टीमें है।
भारत के ग्रुप को देखते हुए कहा जा सकता है कि टीम को मलेशिया और ओमान से संभल कर रहना होगा। एशिया कप में भारत का पहला मैच 24 अगस्त को ओमान से है, जबकि दूसरा मैच 26 अगस्त को कोरिया से होगा। आखिरी लीग मैच 28 अगस्त को बांग्लादेश से है। भारत के पास हॉकी वर्ल्ड कप में जगह बनाने का ये आखिरी मौका है। वर्ल्ड कप में भारत को क्वालिफाई करने के लिए एशिया कप हर हाल में जीतना होगा।

किश्तवाड़ हिंसा : जेटली-मुफ्ती को रोका

श्रीनगर। किश्तवाड़ में सम्प्रदायिक हिंसा से प्रभावित इलाकों का दौरा करने जा रहे बीजेपी नेता अरुण जेटली को जम्मू हवाई अड्डे पर रोक दिया गया? उधर बीजेपी के राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना को भी पुलिस ने उस समय रोक दिया जब वे रविवार सुबह कठुआ में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे?
बीजेपी नेता अरुण जेटली को जम्मू एयरपोर्ट पर रोके जाने पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि जेटली को इस तरह से रोका जाना अलोकतांत्रिक है? जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष जुगल किशोर के नेतृत्व में जेटली की आगवानी करने आए दल ने उन्हें रोके जाने के खिलाफ जम्मू हवाई अड्डे पर विरोध प्रदर्शन किया।

दूसरी ओर, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने दावा किया कि उन्हें श्रीनगर से उनके घर से उस समय निकलने से रोक दिया गया जब वे जम्मू क्षेत्र के हिंसा प्रभावित जिले का दौरा करना चाहती थी? उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के तौर पर लोगों के प्रति मेरी कुछ जिम्मेदारी है? हम किश्तवाड़ में जारी तनाव को शांत करने के लिए वहां का दौरा करना चाहते थे। हमारी पार्टी एक जिम्मेदार पार्टी है।
उधर, सरकार जम्मू-कश्मीर सरकार ने अब जम्मू-कश्मीर के स्थानीय चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। इंटरनेट और मोबाइल सेवा पर भी रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू एवं राजौरी कस्बों में सांप्रदायिक हिंसा बढऩे से रोकने के लिए अनिश्चितकालीन कफ्र्यू लगा दिया है और सेना तैनात कर दी गई है।
राज्य के कठुआ, सांबा, ऊधमपुर, रेयासी और कटरा में कफ्र्यू बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार को किश्तवाड़ में हुए दंगों के बाद से यहां लागू अनिश्चितकालीन कफ्र्यू लगातार तीसरे दिन बरकरार है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को अधिकारियों ने जम्मू शहर और राजौरी को भी कफ्र्यू क्षेत्र के दायरे में ले लिया। अमरनाथ यात्रा भी फिलहाल स्थगित कर दी गई है।
रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल किश्तवाड़ में हुई हिंसा के बाद की स्थिति का नाजायज फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों से मेरा आग्रह है। कृपया राजनीतिक दलों को अपनी संवेदना और स्थिति का फायदा न उठाने दें, जो मानव हित से ऊपर अपने राजनीतिक हित को रखते हैं। उमर ने कहा कि जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ में किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता को घुसने नहीं दिया जाएगा।
गौरतलब है कि किश्तवाड़ में शुक्रवार को ईद के दिन हुए सांप्रदायिक दंगों में उपद्रवियों द्वारा की गई गोलीबारी में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। बाद में राज्य के अन्य हिस्सों में भी आगजनी हुई और तनाव फैल गया।

केंद्र पर मोदी का हमला

हैदराबाद। मोदी ने केंद्र की यूपीए सरकार को कहा कि अपनी करतूतों पर यूपीए सरकार चलाने वालों को डूब मरना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष बनने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार दक्षिण भारत में रैली की। हैदराबाद के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में मोदी ने कहा कि देश को कांग्रेस मुक्त बना कर हम एनटीआर को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। अंत में मोदी ने अमेरिकी प्रेजिडेंट ओबामा की तरह रैली में मौजूद लोगों से  नारे लगवाए। मोदी की रैली में करीब 1 लाख लोग मौजूद थे। ये लोग नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए 5 रुपये का टिकट लेकर आए थे। आंध्र बीजेपी ने इस रैली का नाम 'नवभारत युवाभेरीÓ रखा था।

हैदराबाद में आयोजित इस 'नवभारत युवाभेरीÓमें नरेंद्र मोदी ने तेलुगू में अपने भाषण की शुरुआत की। हालांकि, शुरुआती अभिवादन के बाद जल्द ही वह अपने चिर-परिचित अंदाज में हिन्दी में भाषण देने लगे।
मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले जब पाकिस्तान की सेना ने हमारे जवान का सिर काट लिया था तो देश के पीएम ने कहा था कि ऐसी घटना दोबारा होगी तो हम पाकिस्तान से हिसाब चुकता करेंगे। अब पाकिस्तानी सेना ने हमारे 5 जवानों को गोलियों से भून दिया हैए लेकिन पीएम चुप हैं। ऐसा लग रहा है कि वोट बैंक की राजनीति में डूबी इस सरकार के लिए देश की सुरक्षा कोई मायने ही नहीं रखती। मैं पूछना चाहता हूं देश के पीएम से कि आपने देशवासियों से जो वादा किया था उसका क्या हुआ? 

शिक्षक दें सिर्फ शिक्षा : थरूर

शिक्षकों को गैर शैक्षिक प्रयोजनों के लिए तैनात नहीं किया जाना चाहिए - राष्ट्रीय ज्ञान आयोग
मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. शशि थरूर ने कहा है कि 2009 के राष्ट्रीय शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अनुसार किसी भी शिक्षक को जनगणना, आपदा राहत ड्यूटी अथवा स्थानीय निकायों या राज्य विधान मंडल या संसद के चुनावों से संबंधित ड्यूटी को छोड़ कर किसी अन्य गैर शैक्षिक प्रयोजन के लिए तैनात नहीं किया जा सकता।


उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ज्ञान आयोग ने भी सिफारिश की है कि मतदान केंद्रों के प्रबंधन और सर्वेक्षणों आदि के लिए आंकड़े एकत्र करने जैसे अनेक प्रकार के गैर शैक्षिक कार्यों में शिक्षकों को तैनात करने से शिक्षण के लिए समय में कटौती होती है और शिक्षकों के व्यावसायिक स्तर को कम करके आंका जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों में अन्य श्रेणियों के सरकारी कर्मचारियों को लगाया जा सकता है या इन प्रयोजनों के लिए विशेष रूप से कर्मचारी नियोजित किए जा सकते हैं। शिक्षकों पर ऐसे दायित्वों का बोझ कम किया जाना चाहिए। यह जानकारी मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री शशि थरूर ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी। 

सड़क क्षेत्र के लिए पांच दस्तावेज जारी

नई दिल्ली। भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) की 200वीं मध्यावधि परिषद बैठक आज यहां शुरु हुई। तीन दिन तक चलने वाली इस बैठक का उद्घाटन करते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री श्री सर्वे सत्यनारायण ने सड़क क्षेत्र में सरकार के प्रयासों में सहायता देने के लिए भारतीय सड़क कांग्रेस के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि आईआरसी द्वारा तैयार किए गए दिशा-निर्देशों, व्यवहार संहिता और नियमावली की बदौलत सरकार सड़क क्षेत्र में विश्व का सबसे बड़ा कार्यक्रम प्रारंभ करने में सफल हुई है। भारतीय सड़क कांग्रेस ने सड़क क्षेत्र के समक्ष आने वाले विभिन्न मुद्दों के समाधान में समयानुकूल सहायता उपलब्ध कराई है। मंत्री ने इस अवसर पर पांच महत्वपूर्ण दस्तावेज जारी किए। ये इस प्रकार हैं:-


1. आईआरसी: 113-2013 ‘‘नरम अवभूमि पर जिओसिंथेटिक री-इनफोर्स्ड् एम्बैंकमेंट्स के डिजाइन और निर्माण के लिए दिशा निर्देश।’’

2. आईआरसी: 114-2013 ‘‘ रिजिड पेवमेंट में सिलिका फ्यूम के इस्तेमाल के लिए दिशा निर्देश।’’

3. आईआरसी: एसपी: 46-2013 ‘‘फाइबर री-इन्फोर्स्ड कंकरीट पेवमेंट्स के डिजाइन और निर्माण के लिए दिशा निर्देश।’’

4. आईआरसी: एसपी: 50-2013 ‘‘शहरी जल निकासी के लिए दिशा निर्देश।’’

5. आईआरसी: एसपी: 97-2013 ‘‘सड़क कार्यों के लिए कम्पैक्शन उपकरण के बारे में दिशा निर्देश।’’

इन दस्तावेज से सड़क निर्माण गतिविधियों में उत्सर्जित सामग्री के इस्तेमाल में मदद मिलेगी और सड़क निर्माण गतिविधियों में सिविल एजेंसियों को समस्याओं के पर्यावरण अनुकूल समाधान खोजने और आर्थिक दृष्टि से व्यवहार्य प्रौद्योगिकी के उन्नयन में भी सहायता मिलेगी।

इससे पहले, आईआरसी के अध्यक्ष श्री सी. कंडासामी, जो सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार में महानिदेशक, (सड़क विकास) और विशेष सचिव भी हैं, ने आशा प्रकट की कि एक्सप्रेस मार्गों के लिए नियमावली को जल्दी ही अंतिम रूप दिया जाएगा, जो अनुबंध समझौते का हिस्सा होगी और उसका पालन अनिवार्य होगा।

भारतीय सड़क कांग्रेस की स्थापना 1934 में तत्कालीन भारत सरकार द्वारा की गई थी। यह इस क्षेत्र में सबसे पुराना और शीर्ष संगठन है। इसका मुख्य उद्देश्य सड़क क्षेत्र के बारे में आयोजना, डिजाइन, निर्माण, प्रचालन एवं रख रखाव से संबंधित सभी मामलों में अनुभव, विशेषज्ञता और विचारों का नियमित पूल प्रदान करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराना है।

सड़क क्षेत्र के इस शीर्ष संगठन की मध्यावधि परिषद बैठक पहली बार नई दिल्ली में हो रही है। पिछली बैठक तमिलनाडु सरकार के निमंत्रण पर कोयम्बटूर में आयोजित की गई थी और अगली बैठक असम सरकार के निमंत्रण पर गुवाहाटी में आयोजित की जाएगी।