Sunday, 11 August 2013

हॉकी टीम की कमान सरदार सिंह के हाथ

नई दिल्ली। मलेशिया में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई।  टीम की कमान सरदार सिंह के हाथों में सौपी गई है। जबकि टीम का उपकप्तान गोलकीपर श्रीजेश को बनाया गया है। इस टीम के सामने चुनौती है वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने की जिसका रास्ता एशिया कप में जीत के बाद ही खुलेगा।

एशिया कप में कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे। 9वें एशिया कप का आयोजन मलेशिया में 24 अगस्त से 1 सितंबर तक होगा।  फाइनल मुकाबला 1 सितंबर को खेला जाएगा। 18 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम का चयन बैंगलोर में 25 से 27 जुलाई तक लगे कैंप को दौरान किया गया था। एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है। भारत को ग्रुप-बी में रखा गया है। ग्रुप-बी में भारत के साथ कोरिया, बांग्लादेश और ओमान है। जबकि ग्रुप-ए में पाकिस्तान, मलेशिया, जापान और चाइना की टीमें है।
भारत के ग्रुप को देखते हुए कहा जा सकता है कि टीम को मलेशिया और ओमान से संभल कर रहना होगा। एशिया कप में भारत का पहला मैच 24 अगस्त को ओमान से है, जबकि दूसरा मैच 26 अगस्त को कोरिया से होगा। आखिरी लीग मैच 28 अगस्त को बांग्लादेश से है। भारत के पास हॉकी वर्ल्ड कप में जगह बनाने का ये आखिरी मौका है। वर्ल्ड कप में भारत को क्वालिफाई करने के लिए एशिया कप हर हाल में जीतना होगा।

No comments:

Post a Comment