कोच्चि। भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के बीच स्वदेशी विमानवाहक पोत 'आईएनएस विक्रांत' का आज का जलावतरण किया गया। रक्षा मंत्री ने करीब साढ़े चार साल पहले इस पोत के निर्माण की बुनियाद रखी थी। रक्षा मंत्री एके एंटनी की पत्नी ऐलिजाबेथ ने कोच्चि डॉक यॉर्ड में इसका शुभारंभ किया। इतने विशाल आकार तथा क्षमता के पोत का निर्माण करने वाले अन्य देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और फ्रांस व इटली शामिल हैं।
वहीं दूसरी तरफ भारत ने देश में ही निर्मित परमाणु क्षमता वाली पृथ्वी-2 मिसाइल की सफल फायरिंग की है। यह मिसाइल 350 किलोमीटर तक का अचूक निशाना लगा सकती है। रक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक सतह से सतह पर मार करने वाली यह मिसाइल सोमवार सुबह सवा नौ बजे चांदीपुर से एक मोबाइल लांचर से फायर की गई। सूत्रों ने बताया कि मिसाइल का लांच स्ट्रेटजिक फोर्स कमांड की तरफ से की जाने वाले एक ऑपरेशनल एक्सरसाइज थी।
No comments:
Post a Comment