Saturday, 17 August 2013

बिहार BJP ने प्रस्ताव किया पास, मोदी बनें PM कैंडिडेट

बोधगया। गुजरात के सीएम और बीजेपी चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी को लेकर समर्थन का दौर जारी। उन्हें आगामी चुनाव में पार्टी की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग भी लगातार जोर पकड़ती जा रही है। उनके समर्थन में बिहार बीजेपी के नेताओं ने एक प्रस्ताव पारित किया है।

बिहार बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित करने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है। बोधगया में हुई बीजेपी कार्यकारी समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सुशील मोदी ने ये प्रस्ताव रखा था जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।
बिहार बीजेपी में मोदी को लेकर प्रबल समर्थन नई बात नहीं है। खासतौर पर नीतीश कुमार से संबंध टूटने के बाद बीजेपी के नेता नरेंद्र मोदी को आगे रखकर चुनाव लड़ने की बात कहते आ रहे हैं। कई मौकों पर बिहार बीजेपी के नेता मोदी को लेकर इस तरह का साफ इशारा कर चुके हैं। लेकिन इस बार तो बकायदा प्रस्ताव पास कर ही मोदी को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग कर दी है।

No comments:

Post a Comment