Saturday, 17 August 2013

साधु यादव के 'बागी' हुए सुर

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले और कांग्रेस नेता अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव ने बागी अंदाज में कहा कि देश के नाम पर वो नरेंद्र मोदी के साथ हैं. साधु ने साथ ही कहा कि वो इस मामले में किसी कार्रवाई से नहीं डरते हैं.
गौरतलब है कि साधु यादव ने शुक्रवार को मोदी से मुलाकात की थी. साधु यादव ने कहा, 'देश के नाम पर मैं मोदी भाई का समर्थन करूंगा. मेरे लिए सबसे ऊपर देश है, और इसीलिए मैं सभी पार्टियों से भी कहता हूं कि मोदी का समर्थन करें. मैं लोगों से पूछना चाहता हूं कि सेक्युलरिज्म का मतलब क्या है.'

राहुल गांधी पर व्यंग्य करते हुए साधु यादव ने कहा, 'अगर राहुल में क्षमता होती तो वो देश की बात करते, लेकिन वो देश की बात ही नहीं करते हैं. नरेंद्र मोदी देश की बात करते हैं और मैं उनके साथ हूं.'
अपने जीजा लालू प्रसाद के बारे में उन्होंने कहा, 'जहां तक लालू जी का सवाल है तो मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता. मुलायम सिंह या मायावती के बारे में भी मैं कोई बात नहीं करना चाहता.'
इससे पहले लालू से नाराज होकर आरजेडी छोड़ने वाले साधु शुक्रवार को गुजरात जाकर मोदी से मिले थे. गांधीनगर में साधु और मोदी के बीच 45 मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान बिहार कांग्रेस के नेता दसई राम भी मौजूद थे.
साधु यादव भगवान कृष्ण के दर्शन करने द्वारका जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में उन्होंने मोदी से मुलाकात कर ली. कुछ ही समय पहले बिहार में नीतीश की जेडीयू ने मोदी की वजह से बीजेपी से गठबंधन तोड़ दिया है. तब से बिहार के सियासी समीकरण तेजी से बदले हैं. साधु बिहार के गोपालगंज से सांसद रह चुके हैं. रामविलास पासवान की एलजेपी के साथ सीटों की साझेदारी के मसले पर वह अपने जीजा से नाराज हो गए थे और आरजेडी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

No comments:

Post a Comment