मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान अपनी आने वाली एक फिल्म में पहली बार कैबरे करती नजर आएंगी। सोहा अली खान अपनी आने वाली कॉमेडी फिल्म ‘जो भी करवा लो’ में कैबरे डांस पर थिरकती नजर आएंगी। सोहा अपने सिने करियर में पहली बार कैबरे किया है। सोहा ने अपनी इस फिल्म की चर्चा करते हुए कहा, कि यह एक कॉमेडी फिल्म है। मैंने अपने करियर में गाने और कॉमेडी ज्यादा नही की है लेकिन इस फिल्म में दोंनो कर रही हूं।
सोहा अली खान ने कहा, “इस फिल्म में मैं अपने पहले सीन में पुलिस वर्दी में नजर आउंगी। इसके बाद मैं कैबरे डांस करती नजर आउंगी। यह अनुभव मेरे लिये बेहद मजेदार रहा”। अभी हाल ही में प्रियंका चोपड़ा पर ‘गुंडे’ में कैबरे गाना फिल्माया गया है। उल्लेखनीय है कि समीर तिवारी के निर्देशन में बनी ‘जो भी करवा लो’ में सोहा अली खान के अलावा अरशद वारसी, जावेद जाफरी, शक्ति कपूर, गीता बसरा और रणजीत की मुख्य भूमिका है।
No comments:
Post a Comment