Sunday, 11 August 2013

केंद्र पर मोदी का हमला

हैदराबाद। मोदी ने केंद्र की यूपीए सरकार को कहा कि अपनी करतूतों पर यूपीए सरकार चलाने वालों को डूब मरना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष बनने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार दक्षिण भारत में रैली की। हैदराबाद के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में मोदी ने कहा कि देश को कांग्रेस मुक्त बना कर हम एनटीआर को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। अंत में मोदी ने अमेरिकी प्रेजिडेंट ओबामा की तरह रैली में मौजूद लोगों से  नारे लगवाए। मोदी की रैली में करीब 1 लाख लोग मौजूद थे। ये लोग नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए 5 रुपये का टिकट लेकर आए थे। आंध्र बीजेपी ने इस रैली का नाम 'नवभारत युवाभेरीÓ रखा था।

हैदराबाद में आयोजित इस 'नवभारत युवाभेरीÓमें नरेंद्र मोदी ने तेलुगू में अपने भाषण की शुरुआत की। हालांकि, शुरुआती अभिवादन के बाद जल्द ही वह अपने चिर-परिचित अंदाज में हिन्दी में भाषण देने लगे।
मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले जब पाकिस्तान की सेना ने हमारे जवान का सिर काट लिया था तो देश के पीएम ने कहा था कि ऐसी घटना दोबारा होगी तो हम पाकिस्तान से हिसाब चुकता करेंगे। अब पाकिस्तानी सेना ने हमारे 5 जवानों को गोलियों से भून दिया हैए लेकिन पीएम चुप हैं। ऐसा लग रहा है कि वोट बैंक की राजनीति में डूबी इस सरकार के लिए देश की सुरक्षा कोई मायने ही नहीं रखती। मैं पूछना चाहता हूं देश के पीएम से कि आपने देशवासियों से जो वादा किया था उसका क्या हुआ? 

No comments:

Post a Comment